October 17, 2023
शांता फाउंडेशन ने 200 से अधिक छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरण किया
बिलासपुर. शांता फाउंडेशन नवरात्रि के 9 दिन विशेष सामाजिक कार्यक्रम करने का उद्देश्य बनाया गया है। जिसमें नवरात्रि के तृतीय दिवस न्यायधानी बिलासपुर के समीप मेडिकल ऑफिसर (आयुर्वेदिक) डॉ सुष्मिता गुम्बर की उपस्थिति में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल टिकारी (मस्तूरी) में 200 से अधिक छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरण किया गया। साथ ही साथ शांता फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष सुश्री रूपाली पाण्डेय के द्वारा छात्राओं को गुड टच बेड टच के साथ-साथ महिलाओं के अधिकारों,उनके समाज मे कर्तव्यों, शक्ति एवं विभन्न प्रकार के महिलाओं से सम्बंधित योग के बारे में बताया गया।
शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाज सेवी नीरज गेमनानी ने बताया कि संस्था चाहे शिक्षा,स्वास्थ्य, समाज, गौ सेवा के क्षेत्र में हो या फिर सरकार के विभिन्न योजनाओं के क्षेत्र में और पर्यावरण के क्षेत्र मे हर समय तैयार रहती है। श्रीमती सृस्टि सिंह ने संस्था का परिचय तथा संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत करवाया।सेनेटरी पैड का सहयोग प्रियंका महेता जी के द्वारा सहयोग प्राप्त इस दौरान डी निहारिका रॉव,शोभा खांडे, जसमीत टुटेजा,शुभम पाण्डेय उपस्थित रहे।