November 23, 2024

शांता फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटें गर्म कपड़े

बिलासपुर. सीपत पंधी गांव में, शांता फाउंडेशन बिलासपुर के द्वारा कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करते हुए मिशन परिधान के तहत जरूरतमंद लोगों को सबसे पहले मास्क और सेनीटाइजर उपलब्ध कराया गया तदोपरांत 50 गर्म कपड़े एवं साड़ी का वितरण किया गया । जरूरतमंद लोगों को आवश्यक उपलब्ध सामग्री प्राप्त होते ही उनके चेहरे पर खुशी का एहसास झलक रहा था एवं शांता फाउंडेशन बिलासपुर को धन्यवाद ज्ञापित किए।


इस मौके पर शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी नीरज गेमनानी ने कहा शांता फॉउंडेशन का उद्देश्य है आत्म मोक्षार्थम जगत हिताय च अर्थात हमलोगों का लक्ष्य है एक हाथ परमपुरुष के चरण पर रख कर दूसरे हाथ से जगत की सेवा करते जाना । जो कार्य अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने में मददगार हो उस कर्म को अपनाना है जो कार्य बाधक हो उसे दूर हटा देना चाहिए । हमे निःस्वार्थ भाव से जन सेवा करनी चाहिए । ईश्वर द्वारा ही जीव जगत की सृष्टि हुई है उनको खुश करने का सहज उपाय है उनकी सृष्टि की सेवा करना ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डी विनीता रॉव,नेहा तिवारी,सृष्टि सिंह,रुपाली पाण्डेय,प्राची सिंह ठाकुर,प्रिया गुप्ता,जय प्रकाश तिवारी,दानेश राजपूत,रोहन तलवानी इत्यादि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सेवा एक नई पहल ने आदिवासियों के संग मनाया त्यौहार
Next post कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मँच की बैठक हुई सम्पन्न
error: Content is protected !!