शांता फाउंडेशन ने कुष्ठरोगियों को महामाया मंदिर का दर्शन कराया

बिलासपुर. न्यायधानी बिलासपुर स्थित शांता फाउंडेशन  सामाजिक संस्था,ब्रम्हविहार बिलासपुर में  कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों का सहारा बना हुआ है। शांता  फाउंडेशन कई वर्षों से ब्रम्हविहार में निवासरत कुष्ठ रोगियों को रतनपुर महामाया मंदिर दर्शन कराने के लिए हमेशा लेकर आते हैं एवं उनको भोजन भी कराते हैंI इसी क्रम में शांता फाउंडेशन के द्वारा नवरात्रि के 9 दिन सामाजिक कार्यक्रम को पूर्ण करने का उद्देश्य बनाया गया है जिसमे आज दिनांक 03.04.2022 को चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर मां महामाया दर्शन कराया गया। यह संस्था हमेशा से जरूरतमंदों की सहायता कर रही है। झुग्गी-झोंपड़ियों में रह रहे कुष्ठ रोगियों का कष्ट को समझ कर उनको सहायता एवं सहयोग प्रदान करना शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाज सेवी नीरज गेमनानी अपना कर्तव्य समझते हैl इनके द्वारा कोविड-19 दौर में कोविड वैक्सिनेशन कार्यक्रम में प्रशासन के साथ मिलकर अपना सहयोग भी दिया गया था । कोटा SDOP श्री आशीष अरोरा जी ने  शांता फाउंडेशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के नेक पहल हर किसी के बस की बात नहीं है,फाउंडेशन की इस पहल से समाज के लोगों को सीख लेनी चाहिए।कार्यक्रम के अंत में संस्था के संस्थापक गेमनानी ने कहा कि ब्रम्हविहार में रहने वाले कुष्ठ रोगियों  को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए वे यहां आते-रहते हैं। अगर किसी प्रकार की परेशानी आती है तो उसका समाधान हमारे द्वारा किया जाता है।इस कार्यक्रम के दौरान कोटा SDOP आशीष अरोरा,रतनपुर थाना प्रभारी श्री शांत कुमार साहू,नीरज गेमनानी,नेहा तिवारी,रुपाली पाण्डेय, दानेश राजपूत,आशीष बरगाह,अजय मारकोले,सोनू अशरेठ,आस्था गौराह,प्रशांत राव शामिल थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!