June 21, 2021
दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक होगी शरद पवार ने बुलाई : अतुल सचदेवा, सीनियर जर्नलिस्ट
नई दिल्ली. कल विपक्षी दलों की बैठक होगी शरद पवार के घर पर जिसमें कांग्रेस नहीं आ रही है. अन्य विपक्षी दलों के प्रमुख नेता आरजेडी से जयंत चौधरी, फारूक अब्दुल्ला, डी राजा और अन्य पार्टियों के नेता भी इस बैठक में शामिल होंगे. एक ऐसा विपक्षी मोर्चा बनाने जा रहे हैं जिसमें कांग्रेस नहीं है. आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का मुकाबला करने के लिए एक नेशनल फोरम विपक्षी दल मोर्चा बनने जा रहा है. शरद पवार काफी समय से इस मोर्चे के लिए रूपरेखा तैयार कर रहे थे. आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में को देखते हुए सभी विपक्षी पार्टियों को एक किया जा रहा है. उसकी भूमिका पर भी बातचीत की जाएगी कांग्रेस को इस मोर्चे में शामिल नहीं है.