शारदीय क्वार नवरात्रि महोत्सव प्रारंभ माँ महामाया देवी मंदिर में 25 हजार ज्योति कलश हुए प्रज्वलित

रतनपुर. शारदीय नवरात्रि महोत्सव आज से शुरू हो गया है। महामाया मंदिर में नवरात्र के पहले दिन विशेष पूजा अर्चना के साथ 25 हजार मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित किए गए। साथ ही शतचंडी रूज्ञ यज्ञ, श्रीमद् देवी भागवत कथा, माता सेवा प्रतियोगिता सहित विभिन्न अनुष्ठान भी आज से प्रारंभ हो गए। हजारो वर्ष प्राचीन आदिशक्ति श्री महामाया देवी मंदिर में आज से शारदीय क्वार नवरात्रि शुरू हो गया है जो आगामी 9 दिनों तक तक चलेगा ।


नवरात्रि पर मंदिर की आकर्षक सजावट की गई है तथा दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं । महामाया मंदिर में प्रातः घट स्थापना कर विशेष पूजा अर्चना की गई तथा मुख्य ज्योति कलष के साथ 25 हजार मनोकामना ज्योति कलष प्रज्जवलित की गई । इसके साथ ही मंदिर परिसर में दुर्गा सप्तषती पाठ, श्रीमद् देवी भागवत व श्रीमद् भागवत पुराण का पाठ, शतचंडी यज्ञ, प्रवचन एवं माता सेवा गीत प्रतियोगिता भी शुरू हो गया। नवरात्र के दौरान दैनिक पूजा सुबह 6 बजे प्रभात आरती व शाम 7 बजे से दुर्गा चालीसा, शीतलाष्टकम, अन्नपूर्णा स्तोत्रम विध्यवासिनी चालीसा महालक्ष्मी स्तोत्र के साथ महाआरती होगी। वही महामाया मंदिर मे बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए रहने की व्यवस्था महामाया मंदिर टस्ट के द्वारा की गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!