शिल्पा शेट्टी ने कुत्तों के बीच बैठकर कराया फोटोशूट, पापाराजी ने बताया ‘लॉयल फॉलोअर’

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) पापाराजी के साथ काफी फ्रैंक हैं और हमेशा ही उनके सामने रुककर उन्हें तस्वीरें खींचने का मौका दे देती हैं. शिल्पा (Shilpa Shetty) खुद को इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं ही, लेकिन साथ ही साथ वह पापाराजी द्वारा क्लिक की गई उनकी तस्वीरें भी आए दिन वायरल होती रहती हैं. इसी क्रम में उनकी कुछ ताजा तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

कुत्तों के बीच कराया फोटोशूट
ये तस्वीरें जहां काफी स्टाइलिश हैं वहीं बहुत फनी भी हैं. दरअसल इन तस्वीरों में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty) कुत्तों के बीच में बैठकर फोटोशूट करवाती दिख रही हैं. वो मुस्कुरा कर पोज दे रही हैं और उनके इर्द-गिर्द बैठे स्ट्रीट डॉग भी कैमरा की तरफ देख रहे हैं. एक्ट्रेस का ये अंदाज जमकर वायरल हो रहा है. पापाराजी योगेन शाह ने इन तस्वीरों को इंटरनेट पर शेयर किया है.

बेटे को बर्थडे पर दिया था डॉगी
मालूम हो कि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty) को डॉगीज पसंद हैं. उनके परिवार में भी एक छोटा सा डॉगी है जो पिछले बर्थडे पर उन्होंने बेटे विवान को गिफ्ट किया था. असल में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty) का बेटा विवान काफी समय से एक पेट डॉग रखने की डिमांड कर रहा था लेकिन उन्होंने अपने बेटे से वादा किया था कि जब वह अपने Pet का ख्याल रखने लायक बड़ा हो जाएगा तो वह उसे डॉगी रखने देंगी.

पोर्नोग्राफी केस में फंसे हैं राज
वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की जमानत के बाद एक बार फिर से वर्क फ्रंट पर एक्टिव हो चुकी हैं. बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्नोग्राफी मामले में फंसे थे. इस मामले में वह काफी समय तक जेल में रहे थे. राज के जेल जाने के बाद शिल्पा (Shilpa Shetty) वर्क फ्रंट पर पूरी तरह इन एक्टिव हो गई थीं. हालांकि राज के छूटने के बाद वह वापस काम पर लौट गईं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!