January 23, 2026
शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी, निचले इलाकों में झमाझम बारिश
शिमला. हिमाचल प्रदेश में सूखे का दौर खत्म हो गया है। राज्य में बीती आधी रात से व्यापक वर्षा और बर्फबारी हो रही है जबकि कुछ स्थानों पर आंधी तूफान का भी समाचार है। पर्यटन नगरी व प्रदेश की राजधानी शिमला में आज सुबह से ही ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात हो रहा है जबकि शहर के निचले इलाकों और आसपास के क्षेत्रों में लगातार वर्षा हो रही है।
मौसम में इस ताजा बदलाव से लोगों को कड़ाके की शीत लहर का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि पर्यटक और स्थानीय लोग सुबह-सुबह शहर के जाखू, संजौली, ढली, ढींगू मंदिर, छराबड़ा, कुफरी, मशोबरा, फागू, चायल और नारकंडा में हो रही इस बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं। बर्षा, बर्फबारी और तेज हवाओं के कारण शिमला शहर के अधिकांश भागों में आधी रात से बिजली गुल है। ताजा वर्षा और बर्फबारी से किसानों और बागवानों ने राहत की सांस ली है।
Related Posts
श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद ने वित्तीय अनियमितता को गंभीरता से लेते हुए 3 सदस्यों की जाँच समिति गठित की
निषाद पार्टी का प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी का संगठन बैठक


