March 23, 2022
तपती गर्मी : श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन द्वारा जानवरों के लिए पानी पीने की व्यवस्था
बिलासपुर. श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन अपने आज अपने ऑफिस के नीचे गर्मियों के दिनों को देखते हुए जानवरों के पानी पीने के लिए व्यवस्था किया और सभी शहर वासियों से अपील भी कि है कि इस मुहिम का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा बने सभी ऐसा करेगे तो निरिय जीवों की रक्षा किया जा सकता है इंसमे फाउडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला का कहना है कि हम सब ऐसा करने लगे तो गर्मियों में पानी की कमी से जानवरों को मरने से रोका जा सकता है।
गर्मियों में कई परिंदों व पशुओं की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है। लोगों का थोड़ा सा प्रयास घरों के आस पास उड़ने वाले परिंदों व जानवरो की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी बचा सकता है। गर्मियों में घरों के आसपास इनकी चहचहाहट बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि लोग पक्षियों व जानवरो से प्रेम करें और उनका विशेष ख्याल रखें। जिले में गर्मी बढऩे लगी है। यहां का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है। आने वाले सप्ताह और अधिक गर्मी पडऩे की संभावना है। गर्मी में मनुष्य के साथ-साथ सभी प्राणियों को पानी की आवश्यकता होती है। मनुष्य तो पानी का संग्रहण कर रख लेता है।लेकिन परिंदे व पशुओं को तपती गर्मी में यहां-वहां पानी के लिए भटकना पड़ता है। पानी न मिले तो पक्षी बेहोश होकर गिर पड़ते हैं। आप सभी अपने घरों, दुकानों व ऑफिस के बाहर पानी की व्यवस्था जरूर करे। ताकि गर्मी में पानी की कमी से किसी भी जानवरो की जान ना जाए।
श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के द्वारा याचक को शर्ट दिया गया : श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के द्वारा याचक को शर्ट दिया गया है जो शहर में निकल के भीख मांगते है ओर ये कभी नही कहते कि हमे ये दो बस खाने को दे दो चले जाते है पर फाउंडेशन देखा कि इनके पास पहनने का कपड़ा नही है इसी लिए शर्ट दिया गया गर्मी बहुत आ रही है हल्की शर्ट पहनने से थोड़ा गर्मी से राहत जरूर मिलेगी इन याचकों को.