आयुर्वेद कॉलेज के कोविड केयर सेंटर से 5 दिन में स्वस्थ होकर लौटे शिशिर और अनिल


बिलासपुर. कोविड-19 से संक्रमित अनिल व शिशिर तेज बुखार तथा सांस लेने में तकलीफ के चलते शासकीय आयुर्वेद कॉलेज चिकित्सालय के कोविड सेंटर में 5 दिन पहले भर्ती थे वे आज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं। इनका कहना है कि यहां उन्हें दवाओं के साथ-साथ डॉक्टर तथा नर्सों की सेवा भावना से की गई देखभाल और एक सकारात्मक वातावरण मिला, जिसके चलते वे जल्द रिकवर होकर लौटे हैं।


कोविड को हराने वाले 27 वर्षीय शिशिर ओगरे शिवम् विहार खमतराई में रहते हैं। सर्दी, खांसी होने पर 28 अप्रैल को अपना कोविड टेस्ट कराया था जिसमें वे पॉजिटिव पाये गये थे। शिशिर होम आइसोलेशन में रहकर दवा ले रहे थे। 5 मई को उनका ऑक्सीजन लेवल 85 पर पहुंच गया और सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें उसी रात को शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में मिले बेहतर माहौल से एक दिन बाद ही उनका ऑक्सीजन लेवल सामान्य हो गया था लेकिन उनको 104-105 डिग्री तक बुखार था। डॉक्टरों ने उन्हें दवाईयां दी और साथ ही आयुष काढ़ा भी दोनों वक्त पिलाया जाता था। डॉक्टर व स्टाफ की बेहतर तीमारदारी से वे स्वस्थ होकर आज डिस्चार्ज हो गये हैं। डिस्चार्ज के समय उनका ऑक्सीजन लेवल 97 पर था। डॉक्टरों ने उन्हें 7 दिन तक क्वारांटाइन पर रहने तथा कोविड के सभी नियमों का पालन करने की समझाइश देकर अस्पताल से विदा किया।

हरसिंगार कॉलोनी राजकिशोर नगर के 38 वर्षीय अनिल मानिकपुरी की 6 मई को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तबियत ज्यादा खराब थी इसलिये उनके परिवार ने तत्काल उन्हें आयुर्वेद कॉलेज के कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया। समय पर सही उपचार मिलने से वह भी पांच दिन में स्वस्थ हो गया। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उसकी पत्नी ने कहा कि दवाईयों के साथ-साथ सकारात्मक माहौल भी मरीज को जल्दी स्वस्थ करने में मदद करता है और यह उन्हें आयुर्वेेद अस्पताल के कोविड सेंटर में मिला।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!