November 22, 2024

Shiv Sena ने NCP MP को बनाया निशाना, कहा- MVA के अंदर न घोलें जहर


मुंबई. महाराष्‍ट्र का महा विकास अघाड़ी गठबंधन (MVA) लगातार चर्चा में बना हुआ है. एनसीपी और शिवसेना (NCP-Shiv Sena) के बीच जब-तब हो रही खटपट की खबरें भी आ रही हैं. इसी बीच शिवसेना ने एनसीपी के सांसद अमोल कोल्‍हे (Amol Kolhe) को लेकर सख्‍त बयान दिया है और गठबंधन में जहर न घोलने की नसीहत दी है. शिवसेना के प्रवक्‍ता किशोर कान्‍हेरे ने कहा है कि शिरूर सांसद कोल्‍हे को यह नहीं भूलना चाहिए कि उप-मुख्‍यमंत्री अजीत दादा पवार राज्‍य चलाने के लिए लगातार मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से परामर्श कर रहे हैं.

…इसलिए शिवसेना के निशाने पर आए एनसीपी सांसद 

शिवसेना ने अभिनेता से नेता बने शिरूर सांसद डॉ.अमोल कोल्‍हे को उनके एक बयान के बाद निशाना बनाया है. कोल्‍हे ने हाल ही में कहा था कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) की कृपा से ही उद्धव ठाकरे महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री बने हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कोल्‍हे के इस बयान के बाद कान्‍हेरे ने कहा है, ‘अमोल कोल्‍हे की याददाश्‍त का परीक्षण कराने का समय आ गया है. अभिनेता को स्क्रिप्‍ट देखकर डॉयलॉग बोलने की आदत होती है इसलिए शायद वो भूल गए हैं कि वह उद्धव ठाकरे की कृपा से ही राजनीति में हैं. लिहाजा सत्‍ता का जो अंगूर आपको मिला है, उसे खट्टा मत कीजिए.’

बता दें कि कोल्‍हे और एनसीपी की इस बयानबाजी से पहले गुरुवार को ही एनसीपी चीफ शरद पवार और सीएम उद्धव ठाकरे ने करीब 30 मिनट तक मुलाकात की थी. इसमें महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के को लेकर कई मुद्दों पर बातचीत हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारत स्वतंत्रता विधेयक पारित, राजेश खन्‍ना का निधन, इतिहास में दर्ज है कई घटनाएं
Next post Navjot Singh Sidhu को Punjab Congress की कमान मिलनी लगभग तय, 4 कार्यकारी अध्यक्ष भी होंगे नियुक्त
error: Content is protected !!