शिवसेना का हिंदुत्व ही सच्चा हिंदुत्व! भाजपा का हिंदुत्व जहरीला-शरद 

मुंबई. शिवसेना का हिंदुत्व ही सच्चा हिंदुत्व है। यह हिंदुत्व ही है, जो अठारह पगड जातियों को साथ लेकर चलता है। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि उसका हिंदुत्व विकृत, मनुवादी, घृणित और समाज में विभाजनकारी है। राज्य में हुए दंगे के पीछे किसका हाथ था, यह सभी जानते हैं। पवार ने कहा कि जो जातियों और धर्मों के बीच दूरियां बढ़ाए, समाज में विभाजन पैदा करें, वो राष्ट्रवादी नहीं हैं। राष्ट्रवादी ऐसे लोगों के साथ नहीं जाएंगे।

उद्धव ठाकरे के पास वापस लौटेंगे बागी विधायक! सुब्रह्मण्यम स्वामी का दावा 
महाराष्ट्र में गंदी राजनीति रुकने का नाम नहीं ले रही है। अपने चाचा शरद पवार से बगावत करके अजीत पवार राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल हो गए हैं। एक साल पहले एकनाथ शिंदे ने भी शिवसेना के साथ ऐसी ही गद्दारी की थी। पर अजीत पवार के सरकार में शामिल होने के बाद शिंदे गुट के कई विधायक नाराज हैं। ऐसे में भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने शिंदे गुट पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि बागी विधायक उद्धव ठाकरे के पास वापस लौट आएंगे।
स्वामी ने कल बुधवार को कहा कि मैं मुंबई में हूं और मैंने सुना है कि शिवसेना के बागी उद्धव ठाकरे के पास लौट सकते हैं, क्योंकि मोदी द्वारा राकांपा को लुभाने और पहले उनका इस्तेमाल करने के बाद उन्हें दरकिनार करने से नाराजगी है। सुब्रह्मण्यम स्वामी के बयान से साफ संकेत मिलते हैं कि शिवसेना के बागी उद्धव ठाकरे के पास लौटने का रास्ता तलाश रहे हैं। दरअसल, अजीत पवार की बगावत के बाद राज्य की राजनीति में उठा-पटक मची हुई है, वहीं शिंदे गुट के कई विधायकों को लग रहा है कि अब उनका राजनीतिक करियर दांव पर है और खत्म हो सकता है।
ऐसे में ये बेचैन विधायक असमंजस की स्थिति में हैं। राज्य के मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें मंत्री बनने की उम्मीद थी पर अजीत पवार के नौ विधायकों के मंत्री बनने के बाद उन्हें काफी निराशा हुई है। ऐसे में पिछले एक साल से शिंदे सरकार में मंत्री बनने की चाह रखने वाले विधायकों का सपना टूट गया। उन्होंने इस बारे में अपनी नाराजगी खुलकर प्रकट भी की है। ऐसे में सुब्रह्मण्यम स्वामी का यह दावा सीएम शिंदे की बेचैनी को बढ़ानेवाला है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!