SHO कैन्ट सुधीर सिंह को मिलेगा चिन्ह शौर्य प्रदर्शन सम्मान


गोरखपुर. सराहनीय सेवा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एसएचओ कैन्ट सुधीर सिंह को सामान्य चिन्ह शौर्य प्रदर्शन सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। एसएचओ कैन्ट सुधीर सिंह की गिनती तेज तर्रार, ईमानदार, क्राइम कंट्रोल को करने वाले पुलिस अधिकारी में गिनती होती है। उन्होंने ने शाहपुर में चेन स्नेचरों को रोकने में बड़ी भूमिका निभाई थी। अपने गगहा के कार्यकाल में एक-एक लाख के इनामिया 6 हत्या करने वाले कुख्यात सन्नी और युवराज को किया गिरफ्तार। शिक्षिका का मर्डर करने वाले अंतराष्ट्रीय अपराधी और परवेज टांडा के सहयोगी त्रिभुवन को गिरफ्तार किया था। नामजद मुलजिम हिरासत में होने के बाद असली हत्यारों को जेल भेज बेगुनाहों को जेल जाने से बचाया था। SSP और सुधीर सिंह की आमजन ने इसके लिए स्वागत किया था। वन दरोगा को गोली मारने वाले बदमास शिवशरण का इनकाउंटर हो या शातिर अपराधी विपिन का इनकाउंटर करना हो वे कभी पीछे नहीं हटे। वे अधिकारियों के विश्वासपात्र और आज्ञाकारी पुलिस अधिकारी माने जाते है। वहीं ADG अखिल कुमार कई बार सुधीर सिंह की उनके कार्यों को लेकर प्रशंसा कर चुके है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!