Sachin Tendulkar के कोरोना पॉजिटिव होने पर Shoaib Akhtar ने दिया ऐसा रिएक्शन, शेयर की ये फोटो
मुंबई. भारत के महान बल्लेबाजों में शुमार रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) कोरोना संक्रमण (Covid 19) से जूझ रहे हैं. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इन दिनों घर में क्वारंटीन पर हैं. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी.
शोएब अख्तर ने सचिन के लिए मांगी दुआ
सचिन तेंदुलकर के कोरोना पॉजिटिव (Sachin Tendulkar) होने के बाद कई खिलाड़ियों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. सरहद पार से पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी सचिन तेंदुलकर के जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी है. शोएब अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सचिन तेंदुलकर के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की है. शोएब अख्तर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘क्रिकेट के मैदान पर मेरे फेवरेट विरोधियों में से एक सचिन तेंदुलकर.आप जल्द स्वस्थ हो जाइए.’
इससे पहले हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘मैं लगातार टेस्ट करवा रहा था, साथ ही सारे दिशा-निर्देशों का पालन भी कर रहा था हालांकि हल्के लक्षणों के साथ मुझे पॉजिटिव पाया गया है. घर में अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं. मैंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है और सारे प्रोटोकॉल्स का पालन भी कर रहा हूं. डॉक्टर्स की सलाह पर अमल कर रहा हूं. मैं सभी हेल्थ वर्करों को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जो मुझे पूरे देशभर से सपोर्ट कर रहे हैं. सभी अपना ध्यान रखें.’
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेले थे सचिन
हाल के दिनों में कोविड-19 की चपेट में आने वाले सचिन तेंदुलकर सबसे बड़े नामों में से एक हैं. बता दें कि सचिन तेंदुलकर हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी का दारोमदार संभाल रहे थे, जिसमें भारत ने श्रीलंका को फाइनल में मात देकर खिताब अपने नाम किया था. यह सभी मैच रायपुर में हुए थे. सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर के दौरान वनडे में 15,921 और टेस्ट में 18,426 रन बनाए हैं. सभी प्रारूपों को मिलाकर सचिन के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं.