केलो नदी के स्टॉप डैम में दो नाबालिग बहनों के शव मिलने से सनसनी, देर रात घर से निकली थीं दोनों
रायगढ़। जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां केलो नदी के पंचधारी स्टॉप डैम में दो सगी बहनों के शव तैरते हुए मिले हैं। नाबालिग लड़कियों के शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर जांच में जुट गई है।
रात में हुआ था विवाद, सुबह मिली लाशें
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक बहनें रायगढ़ के विनोबानगर इलाके की रहने वाली थीं, जिनकी पहचान बिंदिया और अंजलि के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों बहनों का देर रात किसी बात को लेकर घरवालों से विवाद हो गया था। गुस्से में आकर वे घर से निकल गईं। परिवार वालों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। अगली सुबह स्थानीय लोगों ने पंचधारी स्टॉप डैम में दोनों के शव तैरते हुए देखे, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा
सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो सकेगा।
इस दर्दनाक घटना के बाद मृतक बहनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मा