November 22, 2024

Headingley Stadium के ठीक ऊपर उड़ा मिनी प्लेन, ECB के खिलाफ दिया हैरान करने वाला मैसेज


नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट (IND vs ENG 3rd Test) के तीसरे दिन लीड्स (Leeds) हेडिंग्ले (Headingley) मैदान में हैरान करन वाली घटना सामने आई. जिसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) की किरकिरी हो गई.

हेडिंग्ले स्टेडियम के ऊपर उड़ा प्लेन

लीड्स टेस्ट (Leeds Test) के दौरान शुक्रवार को हेडिंग्ले स्टेडियम (Headingley Stadium) के ऊपर से एक मिली प्लेन (Mini Plane) गुजरा जिसके जरिए खास मैसेज दिया गया. इसमें लिखा था, ‘ईसीबी (ECB) को बर्खास्त करो और टेस्ट क्रिकेट को बचाओ.’ ये घटना तब हुई जब भारतीय टीम दूसरी पारी में बैटिंग कर रही थी और 25वां ओवर जारी था.

ECB खत्म कर रही है टेस्ट क्रिकेट!

ईसीबी (ECB) ने वर्ल्ड कप 2015 (World Cup 2015) के बाद से ही लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट पर फोकस करना शुरू कर दिया था, जिसका फायदा उन्हें वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) जीतकर मिला. अब इस साल इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड’ (The Hundred) टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) समेत कई दिग्गजों का मानना है कि इससे इंग्लिश सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट खत्म हो जाएगा और इसकी जिम्मेदार ईसीबी होगी.

पहले भी प्लेन से दिया गया मैसेज

इंग्लैंड में इंटरनेशनल मैच के दौरान मिनी प्लेन के जरिए मैसेज देने की घटना कोई नई नहीं हैं. आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) के दौरान भी ऐसा हुआ था. जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला जारी था, तभी एजबेस्टन स्टेडिम के उपर एक प्लेन उड़ा जिसके जरिए मैसेज दिया गया, ‘दुनिया को बलूचिस्तान के लिए जरूर आवाज उठानी चाहिए.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आर्थिक तंगी दूर करने के लिए जन्माष्टमी पर कर लें ये उपाय, मिल जाएगी कर्ज से मुक्ति
Next post Cheteshwar Pujara ने बढ़ा दी इस भारतीय बल्लेबाज की टेंशन, अब पूरी सीरीज से कटा पत्ता!
error: Content is protected !!