‘Shona Shona’ ने वर्ल्ड वाइड मचाया धमाल, बढ़ गए शहनाज के नखरे; सिद्धार्थ शुक्ला के उड़े होश


नई दिल्ली. ‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने ‘भूला दूंगा’ सॉन्ग के जरिए खूब धमाल मचाया था. अब एक बार फिर ये जोड़ी सॉन्ग ‘शोना शोना’ (Shona Shona) से धमाल मचा रही है. लोगों को उनका गाना काफी पसंद आ रहा है. तभी तो इस गाने को 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.

कक्कड़ भाई-बहन ने गाया गाना
बीते बुधवार को सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का नया गाना ‘शोना शोना’ (Shona Shona) रिलीज हुआ है. इस गाने को टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) और नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपनी आवाज दी है. इस गाने में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है.

दुनिया भर में गाने ने मचाया धमाल
सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में इस गाने ने धमाल मचा दिया है. इस खुशी में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सातवें आसमान पर हैं. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने अपने ही अंदाज में फैंस का शुक्रिया अदा किया है. शहनाज ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘सभी के अच्छे रिस्पॉन्स के लिए धन्यवाद, हमारा ‘शोना शोना’ (Shona Shona) गाना दुनिया में नं. 1 पर ट्रेंड कर रहा है. आप भी इंस्टा वीडियो और रील बना कर हमे टैग करिए.’

शहनाज गिल ने दिखाई अदाएं
पोस्ट किए गए वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) एक साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में शहनाज फुल नखरे दिखाती नजर आ रही हैं, जिसे देख सिद्धार्थ शुक्ला चौक जाते हैं. वे शहनाज के पीछे-पीछे चल पड़ते हैं, लेकिन शहनाज उन्हें भाव नहीं देतीं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!