November 1, 2022
श्री आशीर्वाद फाउंडेशन ने किए अपने एक साल पूरे वृद्धा आश्रम में बाटी अपनी खुशियां
बिलासपुर. श्री आशीर्वाद फाउंडेशन ने आज अपने एक साल पूरे होने पर वृद्ध एवम वृद्धा आश्रम में अपनी खुशियां मनाई जहां। टीम के सभी लोगो ने सबसे पहले उन सब के हाथो से केक कटवाया गया उसके बाद सभी को केला सेव व कंबल का वितरण किया गया साथ ही साथ टीम के सदस्यों ने ठंड को देखते देखते हुए उन्हें सभी रूमो के लिए रूम हीटर उपलब्ध कराया गया आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से गुरु घसीदास विश्वविद्यालय की प्रोफेसर प्रतिभा जैन मैम उपस्थित हुई उन्होंने भी फाउंडेशन के वर्षगांठ पर अपनी और से सभी को मिठाई दी व श्री आशीर्वाद फाउंडेशन के सभी सदस्यों को बधाई व अपना आशीर्वाद दिया । आज मुख्य रूप से फाउंडर शंकर अघिजा प्रदेश अध्यक्ष स्वर्णा गौरहा सचिव प्रणय श्रीवास्तव उपाध्यक्ष देवेंद्र द्रिवेदी अंशुल गुप्ता निखिल सोनी प्रशांत शर्मा शुभम देशपांडे आदि ठाकुर रूपेंद्र वैष्णव प्रभात राय कंचन कश्यप रमन वर्मा महराजा वर्मा प्रिंसी यादव नितिन कश्यप निक्कु वैष्णव अभिजीत वर्मा अभिषेक वर्मा राजा तिवारी निलेश पटेल रितेश विजय तेजवानी गजेंद्र साहू अन्य सदस्य मौजूद थे।