June 3, 2023
श्री साईं पालकी व वार्षिकोत्सव 14 जून को
जूना बिलासपुर पचरीघाट साईं मंदिर में पालकी यात्रा, अभिषेक पूजा व विशाल साई भंडारा का आयोजन
बिलासपुर. जय मंा काली सांई शिक्षा सेवा समिति द्वारा जूना बिलासपुर पचरीघाट स्थित साई मंदिर में श्री साईं पालकी व वार्षिकोत्सव का आयोजन 14 जून को आयोजित को किया जाएगा। बुधवार 14 जून को शाम 4 बजे से जय मंा काली सांई शिक्षा सेवा समिति द्वारा जूना बिलासपुर पचरीघाट स्थित साई मंदिर से श्री साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली जाएगी। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर वापस मंदिर पहुंचेगी। इसे लेकर जय मंा काली सांई शिक्षा सेवा समिति तैयारी में जुट गई है। वहीं 15 जून गुरुवार को सुबह 8 बजे से सांई बाबा का अभिषेक पूजा व महाआरती किया जाएगा। गुरुवार को दोपहर 1 बजे भोग-भंडारा का आयोजन किया गया है। धूप आरती के बाद कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। वहीं, जय मंा काली सांई शिक्षा सेवा समिति द्वारा अपनी वार्षिक वर्षगांठ के मौके पर साई मंदिर में बाबा की पालकी शोभायात्रा निकाली जाएगी। साथ ही भंडारा का आयोजन किया गया है। पालकी जूना बिलासपुर पचरीघाट से होकर वापस मंदिर पहुंचेगी।