श्री राम जन्मोत्सव प्राण प्रतिष्ठा दिवस को एक पर्व के रूप में मनाया
बिलासपुर . जेपी विहार कॉलोनी में श्री रामचंद्र की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर संगीत मय सुंदर कांड एवं हल्दी कुमकुम का प्रोग्राम रखा. यह प्रोग्राम ब्राह्मण समाज की बहन संभाग प्रभारी मीनू दुबे बिलासपुर की जेपी विहार कॉलोनी वासियों के सहयोग से रखा गया कार्यक्रम का संचालन संभाग प्रभारी मीनू दुबे ने बहुत ही सुंदर एवं व्यवस्थित ढंग से किया जिसमें संगीत मय सुंदर कांड का पाठ श्री अखिलानंद पांडे एवं उनकी पूरी टीम के द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से किया गया तत्पश्चात हनुमान चालीसा का भी पाठ किया गया भजन कीर्तन के साथ-साथ समाज की सभी बहनों के लिए हल्दी कुमकुम का भी प्रोग्राम रखा गया समाज की ओर से सुषमा, सपना, रेखा ,रेनू चंदा गवई इन सभी ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करके पूरी-पूरी मदद की सभी बहने कार्यक्रम में सम्मिलित हुई कार्यक्रम के पश्चात सभी को प्रसाद वितरण के साथ-साथ नाश्ते के पैकेट का भी वितरण किया गया अंत में कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ में संपन्न हुआ ब्राह्मण समाज की सभी बहने समय-समय पर इस तरह के प्रोग्राम सनातन धर्म की एवं सभी में हिंदुत्व की भावना को जगाने के लिए करते आ रहे हैं संभाग प्रभारी मीनू दुबे जी ने सभी बहनों का आभार को एक उत्सव के रूप में मनाएंग
उपस्थित बहनों में चंद्रकांत शर्मा, किरण शर्मा, रश्मि लता, संजना, मंजू ,उषा, शशि प्रभा, लता, प्रतिभा, नम्रता, दीपा, साधना, शशि ,इन सभी का सम्मान किया गया और आई हुई सभी बहनों को प्रसाद सुहाग का सामान और चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई.