March 10, 2021
कसौंधन भवन में चल रहा श्रीमद् भागवत कथा, भक्तों में उत्साह
बिलासपुर. जुना बिलासपुर पचरीघाट स्थित कसौंधन भवन में 03 से 12 मार्च तक भक्तिमय वातावरण में श्रीमद् महापुराण ज्ञान यह सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। पं. विजय चंद्र शर्मा (कया वाले) द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की कथा को संगीतमय अंदाज में सुनाया जा रहा है। दोपहर दो बजे से संध्या 6 बजे तक चलने वाले कथा समारोह में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कथा समापन के बाद भजन मंडियों द्वारा भी प्रस्तुति दी जा रही है। कसौंधन भवन में भागवत कथा का आयोजन गुमा वाले गुप्ता परिवार के द्वारा किया जा रहा है। 12 मार्च को कथा समापन के बाद सर्व समाज के लिए भोज का आयोजन भी रखा गया है। समस्त भक्त आयोजित प्रसाद वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। कथा आयोजन समिति के आह्वान पर कतियापारा स्थित अंबे लहरी सेवा मंडली ने यहां अपनी शानदार प्रस्तुती देकर फाग गीतों का आगाज किया।