September 14, 2024
श्रीवास समाज ने संभागीय अध्यक्ष का मनाया जन्म दिन
बिलासपुर. श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग के संभागीय सचिव चंद्रमणि सी ऍम श्रीवास का जन्म दिन समाज के युवाओं ने मनाया। इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास सह सचिव सुमित श्रीवास कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास सह कोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास संभागीय युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष भईया नरेद्र श्रीवास शहर अध्यक्ष शुभम श्रीवास सर्वसेन नाई समाज के युवा अध्यक्ष नवीन श्रीवास संगठन सचिव रमेश श्रीवास संतोष श्रीवास रवि श्रीवास मिंटू श्रीवास मणि शंकर श्रीवास विक्की श्रीवास घनश्याम श्रीवास शनि श्रीवास एवं समस्त युवा साथी उपस्थित थे.