Shubhangi Atre ने किया खुलासा, शादीशुदा होने पर सुननी पड़ती थीं बातें


नई दिल्ली. लोकप्रिय कॉमेडी टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं!’ (Bhabiji Ghar Par Hain!) में अंगूरी भाभी के किरदार से घर-घर में पहचान पाने वालीं एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) का कहना है कि उन्हें अक्सर विवाहित महिलाओं के खिलाफ इंडस्ट्री में मौजूद पूर्वाग्रहों से जूझना पड़ता है. वह कहती हैं कि इस तरह की रूढ़ियों से जूझने के बावजूद उन्होंने कड़ी मेहनत जारी रखी और आखिरकार अपने सपनों को हासिल किया.

कम उम्र में हुई थी शादी
शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने कहा, ‘मुझे याद है कि बहुत कम उम्र में मेरी शादी हो गई थी. मैं बहुत खुश थी कि मैं मुंबई जा रही हूं और मुझे लगा कि मैं अपने सपनों को हासिल कर सकती हूं. लेकिन एक बार जब मैं यहां आ गई, तो मुझे बताया गया कि शादीशुदा महिलाओं को हिरोइन मटेरियल (अभिनेत्री बनने के लायक नहीं) नहीं माना जाता है.’

परिवार का मिला समर्थन
शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने इसके आगे कहा, ‘लेकिन मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करती रही और आज मैं इस मामले में धन्य हूं. मेरे पति और परिवार ने इस सबका भरपूर समर्थन किया.’

बचपन से फिल्मों का शौक
शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) हमेशा से एक अभिनेत्री बनना चाहती थी. उन्होंने कहा, ‘मैं बचपन से ही पूरी तरह से फिल्मी हूं. और मैं अपनी आखिरी सांस तक वही रहूंगी. मैंने बहुत कम उम्र से ही यह मन बना लिया था कि मुझे अभिनेत्री बनना है.’

इन टीवी शो से मिली पहचान

शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ‘कस्तूरी’, ‘दो हंसों का जोडा’ और ‘चिड़िया घर’ जैसे लोकप्रिय शो में अभिनय करने के लिए भी जानी जाती हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!