रन से शतक चूकने पर शुभमन गिल ने कहा-बस एक ओवर और मिल जाता
ने वेस्टइंडीज को धमाकेदार अंदाज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने 119 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने तूफानी पारी खेलते हुए 98 रन बनाए और वह अपने पहले इंटरनेशनल शतक से सिर्फ 2 रन से चूक गए. गिल को किस्मत का साथ नहीं मिला. इससे स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस को बहुत ही झटका लगा. वहीं, मैच के बाद शुभमन गिल ने एक बहुत ही भावुक करने देने वाला बयान दिया.
पूरा नहीं कर पाए अपना शतक
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने तीसरे वनडे में 98 गेंदों में 98 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 लंबे छ्क्के लगाए. गिल जब 98 रनों पर खेल रहे थे. तभी मैदान में बारिश आ गई, जिससे खेल बीच में ही रोकना पड़ा. जब खेल दोबारा शुरू हुआ, तो उसके बाद भारत को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. फिर 50-50 ओवर्स के खेल को 35 ओवर्स का कर दिया. इसी वजह से गिल सिर्फ दो रन से शतक से चूक गए. इंटरनेशनल क्रिकेट में शुभमन गिल का ये सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.
गिल ने दिया ये बयान
शतक से चूकने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बहुत ही भावुक बयान दिया है. उन्होंने इस बारे में बोलते हुए कहा, ‘मैं शतक लगाने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन वह (बारिश) मेरे कंट्रोल में नहीं थी. पहले दो वनडे में मैं जिस तरह से आउट हुआ उससे बहुत निराश था. मैंने गेंद के अनुसार खेलने की कोशिश की और प्रेशर को सही तरीक से हैंडल किया. मैं केवल एक और ओवर चाहता था, उसकी उम्मीद कर रहा था. तीनों मैचों में विकेट ने शानदार खेल दिखाया. गेंद 30 ओवर के बाद थोड़ा ग्रिप कर रही थी.’
Shubman Gill ने जीता सभी का दिल
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया और वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में 64 रन, दूसरे वनडे मैच में 43 रनों की पारी खेली. वहीं, तीसरे वनडे मैच में गिल ने 98 रनों का योगदान दिया. गिल के धमाकेदार प्रदर्शन के कारण ही उन्हें ‘मैन ऑफ सीरीज’ अवॉर्ड दिया गया. गिल के रूप में टीम इंडिया को एक धाकड़ ओपनर मिल गया है.