मसालों की खुशबू के साथ श्याम धानी इंडस्ट्रीज की शेयर बाजार में एंट्री

मुंबई /अनिल बेदाग: मसालों के निर्माण और प्रोसेसिंग के क्षेत्र में सक्रिय श्याम धानी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जो अपने प्रमुख ब्रांड ‘श्याम’ के तहत विभिन्न प्रकार के मसाले, किराना, हर्ब्स और सीज़निंग उत्पाद पेश करती है, अपना प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) सोमवार, 22 दिसंबर 2025 को खोलने जा रही है। कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से ऊपरी प्राइस बैंड पर ₹38.49 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखती है। कंपनी के इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर प्रस्तावित है। यह आईपीओ ₹10 अंकित मूल्य वाले कुल 54,98,000 इक्विटी शेयरों का है, जिसका प्राइस बैंड ₹65 से ₹70 प्रति शेयर तय किया गया है। इस इश्यू के लिए लॉट साइज 2,000 इक्विटी शेयर रखा गया है।
श्याम धानी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रामावतार अग्रवाल ने कहा, “हमारे आईपीओ की लॉन्चिंग श्याम धानी इंडस्ट्रीज की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। वर्षों के दौरान हमारी कंपनी एक विविधीकृत फूड प्रोसेसिंग इकाई के रूप में विकसित हुई है, जो ‘श्याम’ ब्रांड के तहत मसालों के साथ-साथ किराना, हर्ब्स और सीज़निंग की विस्तृत रेंज प्रदान करती है।
यह आईपीओ हमें रणनीतिक पूंजी उपलब्ध कराएगा, जिससे हम कार्यशील पूंजी को मजबूत कर सकेंगे, ब्रांड की दृश्यता बढ़ा सकेंगे, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में मशीनरी अपग्रेड कर सकेंगे और सस्टेनेबल एनर्जी के लिए सोलर रूफटॉप सिस्टम में निवेश कर सकेंगे। इससे परिचालन दक्षता बढ़ेगी और घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हमारे विस्तार को गति मिलेगी।”

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!