सिद्धार्थ नागवंशी आत्महत्या मामला: मृतक के माता-पिता ने की फैजान खान को गिरफ्तार करने की मांग
बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। जमीन दलालों के चंगुल में फंसे सिद्धार्थ नागवंशी ने आत्महत्या कर ली थी। मृतक के माता- पिता वीरेन्द्र नागवंशी माता अरुणा नागवंशी ने इस आत्महत्या के मामले से जुड़े दोषी लोगों को सजा दिलाने के लिए जी जान लगा दी। आत्महत्या से जुड़े सभी दस्तावेजों को एकत्र करने वाले माता पिता को न्याय के मंदिर कोर्ट से न्याय मिलने लगा। मामले के आरोपियों को जेल की हवा खानी पड़ रही है। हाईकोर्ट की फटकार और निर्देश के बाद सकरी पुलिस ने धारा 306, 34 की एफआईआर दर्ज कर ली। किंतु हाईकोर्ट की रोक निर्देश के बाद शेबु उर्फ फैजान खान की गिरफ्तारी पर दिनांक 12/04/2024 से 12/06/2024 तक रोक लगाई गई थी मृतक के पिता वीरेंद्र नगावंशी के मुताबिक इस दौरान आरोपी को सक्षम न्यायालय से ज़मानत लेना था लेकिन आरोपियों की अभी तक जमानत किसी न्यायालय से मंजूर नही है। इसे लेकर मृतक के पिता वीरेंद्र नागवंशी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस अधीक्षक कार्यालय को लिखित निवेदन पत्र सौपा है।
Related Posts

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन एवं संगठन ने संयुक्त रूप से तैयारी का लिया जायजा

अविश्वसनीय विश्वसनीयता का बड़ा राजनैतिक उदाहरण भूपेश बघेल : रविन्द्र चौबे
