Sidharth-Shehnaaz की जोड़ी विदेश में भी हिट, Shona Shona का सामने आया इंग्लिश वर्जन
नई दिल्ली. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का गाना ‘शोना शोना’ (Shona Shona) खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर गाने की धूम है. यूट्यूब पर भी इसे जमकर देखा गया. ‘शोना शोना’ सॉन्ग को टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) और उनकी बहन नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने गाया था. वहीं इस गाने पर शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की केमेस्ट्री देखने को मिली. लोगों को दोनों की जोड़ी हमेशा की तरह खूब पसंद आई. दोनों की जोड़ी की वजह से ही ये गाना सुपरहिट रहा.
यूट्यूब पर छाया है ये गाना
अब इस गाने का इंग्लिश वर्जन आ गया है. एक विदेशी सिंगर ने इसका इंग्लिश वर्जन गाया है, जिसे यूट्यूब पर खूब प्यार मिल रहा है. ‘शोना शोना’ के इंग्लिश वर्जन की सिंगर एमा हीस्टर्स (Emma Heesters) हैं जो एक यूट्यूबर हैं. उन्होंने इससे पहले अपने यूट्यूब (YouTube) चैनल पर हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) के ‘तितलियां (Titlaan)’ सॉन्ग का भी इंग्लिश वर्जन गाया था.
दो लाख बार देखा गया एमा का गाना
एमा हीस्टर्स (Emma Heesters) के ‘शोना शोना (Shona Shona)’ के इंग्लिश वर्जन को अभी तक लगभग दो लाख बार देखा जा चुका है. इस गाने को रिलीज हुए अभी एक ही दिन हुआ है. वहीं इस वीडियो को 30 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. यही नहीं, एमा हीस्टर्स के इस सॉन्ग पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं.
उनका ये अंदाज लोगों को आ रहा पसंद
इस गाने में वे बड़े प्यारे अंदाज में ‘शोना शोना’ बोल रही हैं. फैन्स कमेंट बॉक्स में उनकी गायकी की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि एमी हीस्टर्स के यूट्यूब चैनल पर उनके 39 लाख सब्स्क्राइबर्स हैं. वे अक्सर अपने इस क्यूट अंदाज से लोगों का दिल जीत लेती हैं.
‘शोना शोना’ रहा है हिट
बता दें, शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के सॉन्ग ‘शोना शोना’ (Shona Shona) को अब तक 6 करोड़ 76 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये गाना 25 नवंबर को रिलीज हुआ था.