सिद्धू ने इस नेता को कह दिया-‘गंदा अंडा’, कैप्‍टन से लेकर केजरीवाल तक के लिए बिगड़े बोल

चंडीगढ़. पंजाब (Punjab) में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की जुबान एक बार फिर फिसली है. अपने विवादास्पद बयानों से सुर्खियों में रहने वाले सिद्दधू ने इस बार बिक्रम मजीठिया (Bikram Singh Majithia) पर निशाना साधते हुए ऐसी ऐसी बातें कहीं कि बीजेपी (BJP) के दिवंगत नेता अरुण जेटली तक का हवाला तक दे दिया.

वहीं पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) और अकाली दल के सुखबीर बादल (Sukhbir Singh Badal) को लेकर तो सिद्धू ने ऐसा बयान दिया है जिस पर विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया आने का इंतजार है. अपने ताजा जुबानी हमले में सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को भी नहीं बख्शा.

‘मजीठिया गंदा अंडा’

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा में कहा, ‘बिक्रमजीत मजीठिया एक गंदा अंडा है. उस तस्कर को मैं जेल जरूर भेजूंगा. वो मेरा ड्राइवर था और बाद में जब अरुण जेटली ने मेरा साथ छोड़कर उसे अपने साथ मिला लिया तो लोगों ने उसे भी त्याग दिया.’

कैप्टन खरीदे हुआ सरदार: सिद्धू

सिद्धू ने अपनी जुबान ने ऐसी कैंची चलाई है जिससे पंजाब का सियासी पारा चढ़ने के आसार हैं. सिद्धू ने कहा, ‘कैप्टन अमरिंदर सिंह एक खरीदे हुए सरदार और देश के गद्दार हैं. पाकिस्तान से सुल्तान घोड़ा लाया और उस पर आरूस को बिठा कर लाया. अमरिंदर सिंह तो मेरे सामने बौना हैं.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!