April 6, 2022
कोरबा-गेवरा दोहरीलाइन सेक्शन में सिग्नलिंग कनेक्टीविटी का कार्य कई ट्रेनें प्रभावित
बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है | इसी संदर्भ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत कोरबा-गेवरा दोहरीलाइन सेक्शन के कुसुमुंडा ब्लाक केबिन में सिग्नलिंग कनेक्टीविटी का कार्य दिनांक 06 अप्रैल 2022 से 08 अप्रैल 2022 तक किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार हैl
रद्द होने वाली गाडियां
दिनांक 06 अप्रैल 2022 से 08 अप्रैल 2022 तक गाडी संख्या 08210 बिलासपुर-गेवरा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
दिनांक 06 अप्रैल 2022 से 08 अप्रैल 2022 तक गाडी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। दिनांक 07 अप्रैल 2022 से 09 अप्रैल 2022 तक गाडी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
गंतव्य से पहले समाप्त/रवाना होने वाली गाडियाँ
दिनांक 07 अप्रैल 2022 गुरुवार को गाड़ी संख्या 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा गाड़ी संख्या 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस बिलासपुर से यशवंतपुर के लिए रवाना होगी | दिनांक 06 अप्रैल 2022 से 08 अप्रैल 2022 तक गाडी संख्या 08746 रायपुर-गेवरा मेमू पैसेंजर स्पेशल कोरबा स्टेशन में समाप्त होगी तथा दिनांक 07 अप्रैल 2022 से 09 अप्रैल 2022 तक गाड़ी संख्या 08745 गेवरा-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल कोरबा से रायपुर के लिए रवाना होगी | दिनांक 06 अप्रैल 2022 से 08 अप्रैल 2022 तक गाड़ी संख्या 18239 गेवरा-इतवारी एक्सप्रेस बिलासपुर से इतवारी के लिए रवाना होगी |दिनांक 06 अप्रैल 2022 से 08 अप्रैल 2022 तक गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस बिलासपुर से अमृतसर के लिए रवाना होगी |
देरी से रवाना होने वाली गाडियाँ
1)दिनांक 06 अप्रैल 2022 से 08 अप्रैल 2022 तक गाडी संख्या 18517 कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस कोरबा से 02 घंटे देरी से रवाना होगी | यात्रियों की सुविधा हेतु दिनांक 06 अप्रैल 2022 से 08 अप्रैल 2022 तक गाडी संख्या 18517 कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस कोरबा-बिलासपुर के मध्य पैसेंजर के रूप में चलेगी |