काबुल के गुरूद्वारे में हुए बम हमले के विरोध में सिक्ख समाज ने सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर /अनीश गंधर्व. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कार्ते परवान गुरुद्वारा में दिनाँक 18/06/2022 को सुबह 8:30 बजे आतंकियों ने हमला कर दिया था । गुरुद्वारे में कई विस्फोट हुए हमले में एक सिक्ख सहित दो लोगों की मौत हो गयी तथा कई लोग घायल हो गए जिसका आज बिलासपुर के सिक्ख समुदाय के लोगो ने पवित्र स्थान गुरूद्वारे में हमले करने का विरोध करते हुए गुरुसिंह सभा दयालबंद, सेंट्रल गुरुद्वारा गोड़पारा सिरगिट्टी श्री कलगीधर गुरुद्वारा 27 खोली, गुरुसिंह सभा यदुनंदन नगर की कमेटिया एवं समूची सिक्ख संगठन द्वारा निंदा करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और भारत सरकार से आग्रह है किया कि अफगानिस्तान में रहे सिक्खों के जानमाल की सुरक्षा का प्रबंध करने हेतु आवश्यक कदम उठाने का कष्ट करें। बिलासपुर के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंग के सिख समुदाय के लोगो द्वारा पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान द्वारा किए गए कार्ते परवान गुरुद्वारे पर हमले को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर मांग की ।