सिम्स के डॉक्टरों ने जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को एचआईवी एड्स प्रति किया जागरूक

बिलासपुर. सिम्स के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा विश्व एड्स दिवस पखवाड़े के मौके पर 1 दिसम्बर को विश्व एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौक पर सिम्स के डॉक्टर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सीपत पहुंचे। वहां उन्होंने आने वाले मरीजों का उपचार करने के साथ ही उन्हें एचआईवी वायरस से दूर रहने और बचाव के बारे में बताया। इस दौरान उनके द्वारा वहां ग्रामीण क्षेत्र सहित बृहस्पति मार्किट और सिम्स चिकित्सालय परिसर में एड्स जागरूकता अभियान  चलाया गया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 1 से 15 दिसंबर तक विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर जिले में अलग-अलग जगहों पर एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सिम्स प्रबंधन ने भी कार्यक्रम आयोजित किया। सिम्स के कम्युनिटी मेडिसीन विभाग के एचओडीडॉक्टर वीके मनवानी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया, “एड्स एक जानलेवा बीमारी है। सावधानी बरतने से इस बीमारी से बचा जा सकता है। इसी को लेकर सिम्स में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सभी स्थानों में एड्स से बचाव व रोकथाम के लिए पम्पलेट व स्लोगन के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया।“
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर विवेक शर्मा, डॉक्टर समीर पैकरा, डॉक्टर सचिन, डॉक्टर सुचिता, डॉक्टर नरयानी तथा अन्य चिकित्सा  का विशेष योगदान रहा।

महिलाओं में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ी
राज्य के एनएफएचएस-5 के आंकड़ों में यह बात सामने आई है कि पहले जहां 20 प्रतिशत महिलाओं को ही एचआईवीएड्सकी जानकारी थी वहीँ अब 23 प्रतिशत महिलाओं को एचआईवीएड्स के बारे में पर्याप्त जानकारी है। इसके अतिरिक्त पहले 57 प्रतिशत महिलाएं ही जानतीं थीं कि शारीरिक सम्बन्ध के दौरान कंडोम के प्रयोग से एचआईवीएड्स से बचा जा सकता है वहीँ अब लगभग 76 प्रतिशत महिलाओं को इस बारे में पता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!