सिम्स के कर्मचारियों ने भोजन अवकाश में किया प्रदर्शन

File Photo

बिलासपुर. सिम्स के कर्मचारी का पिछले 7 साल से वेतन वृद्धि नहीं हुआ दर्जनों बार प्रबंधन अधिकारी और मंत्री को आवेदन देने के बाद भी अब तक निराकरण नहीं होने पर अब सिम्स के कर्मचारी अपने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर 2 और 3 अगस्त को सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन करने जा रहें है। इससे पहले शनिवार को 316 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सिम्स प्रशासन को चेतावनी देते हुए भोजन अवकाश में अस्पताल के कॉलेज भवन के सामने एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए सिम्स के चारों तरफ चक्कर लगाते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलध्यक्ष अमरू साहूं ने बताया कि सिम्स में वर्ष 2०13-14 एवं 2०14-15 में सिम्स महाविद्यालय के स्थापना के नियमित पदों पर भर्ती की गई थी। कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी द्बारा समय-समय पर दिए जाने वाले वार्षिक वेतन वृद्धि बढ़ाने हेतु शासन प्रशासन के समक्ष अपनी मांग को पूर्ण कराने हेतु निवेदन पत्र दिया जा चुका है । जिसपर 7 वर्षो से कोई विचार नही किया गया है। कर्मचारियों को न्याय नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आवाहन में सिम्स में कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को मजबूर होकर काम बंद करने का निर्णय लेना पड़ा है। सिम्स महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के समस्त तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी 2 अगस्त से 3 अगस्त 2 दिन पूर्णतया शासकीय कार्य बंद कर धरना प्रदर्शन करेंगे काम बंद आंदोलन के बीच मरीज के उपचार में होने वाले किसी भी प्रकार की असुविधा एवं अनहोनी घटना के लिए सिर्फ प्रबंधन पूर्णतया जिम्मेदार होगा। इससे पहले शुक्रवार को प्रबंधन को चेतावनी देते हुए भोजन अवकाश में प्रदर्शन किया गया और सिम्स अस्पातल के चारो ओर चक्कर लगाया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!