March 16, 2021
कोटा क्षेत्र के गोबरीपाठ में मिली नवजात बच्ची को सिम्स ने चाइल्ड लाइन को सौंपा
बिलासपुर. समर्पित संस्था के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार के सहयोग से संचालित परियोजना चाइल्डलाइन बिलासपुर को 11/03 2021 को टोल फ्री नंबर 1098 मे फोन द्वारा जानकारी दिया गया कि गोबररीपाठ गांव के बाड़ी में अज्ञात महिला द्वारा एक डेढ़ माह की मासूम बच्ची को छोड़कर चली गई है चाइल्ड लाइन बिलासपुर की टीम बच्ची को लेने के लिए निकल गयी थी । कोटा थाना प्रभारी द्वारा जानकारी दिया गया बच्ची को सिम्स में भर्ती करने के लिए 102 से निकल गये ।टीम सिम्स के एन आई सी यू वार्ड के डॉक्टर से शिशु के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिया गया ।आज दिनांक 15/03/2021 को सिम्स के अधीक्षक द्वारा नवजात बच्ची को चाइल्ड लाइन बिलासपुर को सुपुर्द किया गया ।चाइल्ड लाइन द्वारा बच्ची अपने संरक्षण में लिया गया।चाइल्ड लाइन बिलासपुर द्वारा बच्ची का कोरोना जांच करवाकर बाल कल्याण समिति मे पेश किया गया । बाल कल्याण समिति के आदेश पर मातृछाया में आश्रय दिया गया। ज्ञात हो कि चाइल्ड लाइन बिलासपुर विगत 10 वर्षों से बाल सुरक्षा एवं संरक्षण पर कार्य कर रही है अभी तक अनेक बच्चो को आश्रय एवं संरक्षण दिलाने में सफल रही।इस प्रकिया में समर्पित संस्था केअध्यक्ष डॉ संदीप शर्मा परियोजना संचालक नाजनीन अली केंद्र समन्वयक पुरषोत्तम पांडेय तृप्ति दुबे नंद कुमार पांडेय धर्मेन्द्र कौशिक प्रवीण मरकाम पुष्पा बंजारे एवं ममता क्षत्रिय आदि की अहम भूमिका रहीं।