May 12, 2021
नर्सेस डे पर सिम्स के स्टॉफ नर्सों का सम्मान किया गया
बिलासपुर. अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज डे के संबंध में आज पूरा देश विश्व 201 वीं वर्षगांठ मनाई गई है । फ्लोरेस नाईटिगेल द लेडी आफ लैंप की जन्म इटली में हुआ था जो नर्सिंग की जन्मदाता है ।आज वैशिक महामारी करोना 19 मैं जब लोग अपने घरों में सुरक्षित हैं पर समस्त स्टाफ नर्स के द्वारा अपनी सेवा कोविद मरीजों की देखरेख कर रही है ।और लगभग सिम्स का 75% परसेंट स्टाफ नर्स करोना पॉजिटिव हो चुकी है ,एवं स्वस्थ होने की उपरांत अपनी सेवाओं को सारी जिम्मेदारी से वाहन कर रही है ।एवं इस दौरान हम अपने परिवार से दूर रहकर इन सेवाओं को सुचारू रूप से कर रहे हैं ।करोना वारियर्स के रहने के व्यवस्था सिम्स के अधिष्ठाता संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक सहायक चिकित्सा अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी करोना 19 सिम्स परिसर में किया गया है । विधायक शैलेश पांडे एवं रामअवतार अग्रवाल का कोरोना वारियर्स के लिए भोजन के लिए राशि उपलब्ध कराया गया है ।जगमोहन सेवा समिति के द्वारा हमें सुचारू रूप से भोजन उपलब्ध कराया गया है । इस कार्यक्रम में हमारी डीएनए S D BOGI संगीता बाला दास , भावना दास , पिंकी दास , पुष्पा लता शर्मा , डी स्वर्ण लता , सुनैना सिंह संगीता मनहर और समस्त नर्सिंग स्टाफ की गरिमामय उपस्थिति थी ।