गलतियों को मांफ करना और समाज में फैली कुरीतियों दूर करने की दिशा में बनी है सिन्धी फिल्म सिमरन
बिलासपुर. सिंधी भाषा के प्रसार प्रचार हेतू सिंधी फिल्म सिमरन का सिंधी युवक समिति एवं कैलाश मार्केटिंग बिलासपुर द्वारा 36 सिनेमा हॉल में सिंधी समाज को दिखाया गया। इस मौके पर सिमरन फिल्म के प्रस्तुतकर्ता राज केसवानी, फिल्म की मुख्य कलाकार मिस इंडिया रह चुकीं सिमरन आहूजा विशेष रूप से उपस्थित थीं। फिल्म मैं विधवा विवाह को एक बेहतरीन ढंग से पेश किया गया है। समाज में बढ़ती समस्या तलाक के प्रति भी सचेत किया गया हैं, यह एक महत्वाकांक्षी फिल्म जिसमें गल्ती पर तुरंत मांफी मांग लेनी चाहिए को बेहतरीन तरीके से दिखलाया गया है। इस मौके पर सिधी युवक समिति के प्रमुख अमर बजाज, कैलाश मलघानी, मनोहर खट्वानी, मनीष लाहोरानी, अमित संतवानी, सुनील आहूजा, राजकुमार बजाज, मोहन मदवानी, ओमप्रकाश मनचंदा, खुशालदास वाधवानी, कैलाश श्यामनानी, हरिकिशन गंगवानी, इत्यादि उपस्थित थे।