सिंधी युवक समिति ने जरौंधा बिलासपुर में 100 वृक्षारोपण किया
बिलासपुर। सिंधी समाज की 52 वर्षों से जनकल्याण व समाज सेवा के अनेक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली सिंधी युवक समिति बिलासपुर ने वृक्षारोपण किया सिंधी युवक समिति के संयोजक एवं संरक्षक अमर बजाज के अनुसार पेड़ लगाओ पर्यावरण को बचाओ अभियान के अंतर्गत तखतपुर रोड स्थित गोल्ड फार्म्स जरौंधा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन समिति द्वारा किया गया। जिसमें समिति एव पर्यावरण प्रेमियों ने इस पुनीत कार्य में आकर अपना योगदान देते हुए 100 वृक्षारोपण किया।
वृक्षारोपण एक महत्वपूर्ण गतिविधि है जो पर्यावरण52 संरक्षण और सुधार में मदद करती है सो समिति अध्यक्ष मनीष लाहोरानी ने इन वृक्षों के देखरेख की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वृक्ष लगाना हालांकि एक छोटा कदम है पर इन्हकी सुरक्षा एवं संरक्षण से बड़े बदलाव आता है।
इस मौके पर सिंधी युवक समिति के संयोजक एवं संरक्षक अमर बजाज, संरक्षकगण कैलाश मलघानी, मनोहर खट्वानी, अध्यक्ष मनीष लाहोरानी, राजेन्द सिंह राजपूत, लक्ष्मण दास रामनानी, जेठानंद लाहोरानी, सुनील आहूजा, मोहन मदवानी, कन्हैया आहूजा, दयाराम लालवानी, सन्नी लाहोरानी, कैलाश श्यामनानी, हीरानंद छुगानी, नीरज गेमनानी, सहित समिति सदस्यो के साथ अनेक पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थें।