सिंधी युवक समिति द्वारा सिंधी भाषा दिवस कार्यक्रम में सिंधी भाषा बोलने का लिया संकल्प
सिंधी असांजी बोली ! – मिठड़ी अबाडी बोली !! सिंधी भाषा का सफल आयोजन
बिलासपुर. सिंधी युवक समिति कैलाश मार्केटिंग एवं ममतामयी मां कलावंती फाउंडेशन एवं पूज्य सिंधी 16 वार्ड पंचायतों और मिडिया पार्टनर हमर संगवारी द्वारा सिंधी भाषा दिवस 10 अप्रैल पर विभिन्न कार्यक्रमो का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। सिंधी युवक समिति के संयोजक एवं संरक्षक अमर बजाज के अनुसार 10 अप्रैल को सिंधी भाषा दिवस के अवसर पर शाम 5 बजे पूज्य सिंधी पंचायत भवन, भक्त कंवरराम नगर (सिंधी कॉलोनी) में विभिन्न कार्यक्रमो में संत साईं श्री लालदास जी, आदरणीय साई वरूण साहेब, के सानिध्य आशीर्वाद से सिंधी भाषा बोली, लिपी को जीवित रखने प्रमुख वक्ताओं के विचार संगोष्ठी, माताओं बहनों द्वारा सिंधी व्यंजन प्रतियोगिता कार्यक्रम एवं बच्चों (5 वर्ष से 10 वर्ष तक ) द्वारा बेंत की प्रस्तुति के साथ साथ भक्ति गीत संगीत का पारिवारिक सिंधीयत का कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। इनकी जज श्रीमती रेखा आहूजा एव उनकी सम्पूर्ण टीम साथ रही इसमें प्रमुख वक्ताओं में प्रकाश माधवानी, मुस्कान बच्चानी, शत्रुध्न जैसवानी, ने सिधीयत की बातें कही इस मौके पर सिंधी युवक समिति द्वारा सिंधी भाषा दिवस कार्यक्रम में सिंधी भाषा बोलने का संकल्प लिया इस कार्यक्रम में बेहतरीन प्रस्तुति पर सभी को कैलाश मार्केटिंग के प्रमुख कैलाश मलघानी द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा। मंच का संचालन जगदीश जज्ञासी एवं नेहा डोडेजा एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती रेखा आहूजा ने किया। इस कार्यक्रम मे प्रमुख सिंधी युवक समिति के संयोजक एवं संरक्षक अमर बजाज, संरक्षक कैलाश मलघानी, मनोहर खट्वानी, पंचायत अध्यक्ष गण राम लालचंदानी, ओमप्रकाश जीवनानी, मुख्य सलाहकार मोहन मदवानी, अध्यक्ष मनीष लाहोरानी, महामंत्री अमित संतवानी, कोषाध्यक्ष मुकेश मूलचंदानी, स्वास्थ्य मंत्री संजय मतलानी, उपाध्यक्ष हीरानंद छुगानी, अमर छाबड़ा, राजेश गंगवानी, मनोज सरवानी, हरिकिशन गंगवानी, अमर रूपानी सहित हमर संगवारी के प्रमुख विजय दुसेजा सहित भारी संख्या में समाज के वरिष्ठ जन एवं महिलाएं उपस्थित थी।