November 24, 2024

Singapore ने की सख्ती, Covid-19 नियमों का पालन नहीं किया तो प्रवासियों का परमिट होगा रद्द


सिंगापुर. सिंगापुर (Singapore) ने शनिवार को Covid-19 प्रोटोकॉल की नई गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने वाले माइग्रेंट्स का परमानेंट रेजिडेंस परमिट और लॉन्ग टर्म पास रद्द करने की चेतावनी दी है. वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘जो स्थानीय निवास (PR) और  लॉन्ग टर्म पास धारक नये नियमों का अनुपालन नहीं करेंगे उननका परमिट या पास रद्द किया जा सकता है.’

ऑस्ट्रेलिया से आए तो 14 दिनों तक होम आइसोलेशन

स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि यह चेतावनी ऑस्ट्रेलिया और चीन के जियांग्सू प्रांत में Covid-19 के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर बॉर्डर पर एंट्री को कठिन बनाने के सिंगापुर के फैसले के बीच आई है. नई नियमावली सोमवार को रात 11 बजकर 59 मिनट से लागू होगी. चैनल न्यूज एशिया ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि बीते 21 दिनों में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा कर आने वाले लोगों को अब 7 के बजाय 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहना होगा.

जियांग्सू से आने वालों के लिए 7 दिन का आइसोलेशन

ऑस्ट्रेलिया से आने वाले यात्री 14 दिनों का आइसलेशन घर पर पूरा व्यतीत कर सकते हैं. हालांकि होम आइसोलेशन में रहने की परमीशन अकेले रहने की सुविधा होने पर या परिवार के अन्य सदस्यों को भी आइसोलेशन में रहने का आदेश होने पर दी जाएगी. वहीं, जियांग्सू से आने वाले यात्रियों के लिए आइसोलेशन पीरियड 7 दिन होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Afghanistan के Kandahar Airport पर हड़कंप, तालिबान ने Rocket से किया हमला
Next post मोदी मतलब मर्डर ऑफ डेमोक्रेटिक इंडिया, कार्पोरेटी हिंदुत्व लोकतांत्रिक भारत की हत्या कर रहा है : संजय पराते
error: Content is protected !!