मवेशी तस्करों को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीपत. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है थाना सीपत क्षेत्र के ग्राम झलमला मेन रोड के पास एक स्वराज माजदा वाहन क्रमांक सीजी 10 डब्लू 8939 में मवेशियों को आरोपियों द्धारा ले जाया जा रहा था जिस पर थाना प्रभारी सीपत निरीक्षक गोपाल सतपथी के द्वारा झलमला मेन रोड के पास स्वराज माजदा वाहन क्रमांक सीजी 10 डब्लू 8939 में 17 नग मवेशियों (गाय, बछडा, बैल) को नाकेबंदी कर आरोपीगण को हिरासत में लिया गया और स्वराज माजदा वाहन और 17 नैग मवेशी को जप्त कर उक्त आरोपी गण के विरूद्ध थाना सीपत में अपराध धारा 4, 6, 10, छ.ग.कृषक पशु परिरक्षण अधि0 एवं 11(ड) पशु कू्ररता अधि0 विधिवत कार्यवाही करते हुये न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 17 नग मवेशी को पशुचिकात्सक से स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद माँ भुवनेश्वरी गौशाला ग्राम गतौरा में सुरक्षार्थ सौंपा गया है। इस कार्यवाही में थाना सीपत पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा।