November 23, 2024

मोटर सायकल चोरी करने वाले चोर को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर. प्रार्थी वेदप्रकाश टंडन पिता मालिक राम टंडन उम्र 30 साल निवासी रांक थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.09.2023 को शाम करीबन 04.00 बजे अपने मो0सा0 हिरो आई स्मार्ट क्रमांक सीजी 10 एक्स 8891 को रांक डेम के पास खड़ा करके काम करने रांक 01 नंबर डेम मे गया था । शाम करीबन 07.40 बजे काम करके वापस अपने मो०सा० के पास आकर देखा तो जहां पर मोटर सायकल खड़ा कर रखा था मो०सा० नही था जिसका आसपास पता तलास किया पता नही चला मेरी पुरानी इस्तेमाली मो०सा० हिरो आई स्मार्ट क्रमांक सीजी 10 एक्स 8891 जिसका चेचिस नंबर MBLHA12ACE9M13964 इंजन HA12EME9M14339 कीमती 15000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था । विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना मिली की ग्राम नवाडीह सीपत मे तीन व्यक्ति चोरी का मोटर सायकल को बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे थें पुलिस  टीम बनाकर घेरा बंदी किये जो ग्राम मटियारी की ओर से एक मोटर सायकल मे तीन व्यक्ति आते मिला जिसे रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम अनिकेत साहू चंद्रशेखर पटेल एवं निलेश साहू साकिनान खैरा लगरा हो होना बताया जिससे बारिकी से पूछताछ किया गया जो उक्त मोटर सायकल हिरो आई स्मार्ट क्रमांक सीजी 10 एक्स 8891 को रांक राखड डेम के पास से चोरी करना बताये जो आरोपीगण को थाना लाकर विधिवत दिनांक 26.09.2023 के 10.40,10. 50, एवं 11.00 बजें गिर कर माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान सउनि बृजमोहन कश्यप आर. शरद साहू ,धीरज कश्यप , रोहित टंडन मुकेश की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महिला अपराध के खिलाफ ‘आप’ का जिलावार प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
Next post चोरी के मोटर सायकल में सैर करते आदतन चोर को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफतार
error: Content is protected !!