फरार आरोपियों को सीपत पुलिस ने घेराबंदी कर धरदबोचा
बिलासपुर. सीपत पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के फरार आरोपियो को घेराबंदी कर दबोचा। घटना में प्रयुक्त लाठी, डंडा, व बेल्ट जप्त। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी राजकुमार सूर्यवंशी पिता सदाराम सूर्यवंशी उम्र 18 साल निवासी ग्राम घुरू गोकुलधाम थाना सकरी जिला बिलासपुर का दिनांक 18.08.2022 को थाना सीपत में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.08.2022 को प्रार्थी अपने दोस्त सतसागर धृतलहरे के साथ अपने मोटर सायकल से ग्राम बसहा अपने चचेरे भाई अजीत सूर्यवंशी के पास मोबाईल को लेने के लिए जा रहे थे कि रात्रि करीबन 01.30 बजे ग्राम डंगनिया पहुचे तो प्रार्थी का मोटर सायकल अचानक खराब होने से मोटर सायकल का प्लक साफ कर रहे थे। तभी डंगनिया के तीन चार लोग आये और गांव में चोरी करने आये हो कहकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी व इसके दोस्त सतसागर को हाथ मुक्का बेल्ट लाठी से मारपीट कर प्राण घातक चोंट पहंुचाये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ किया गया। विवेचना के दौरान पाया गया कि उपरोक्त आरोपीगण एक राय होकर प्रार्थी व उसके दोस्त के हाथ को लोहे के पोल से बांध कर लाठी, डंडा, बेल्ट से जान से मारने की नियत से प्राण घातक हमला कर चांेट पहुंचाये हैं कि घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान् उ.म.नि. एवं वरि. पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर (भा.पु.से.) के निर्देश पर एवं अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रोहित झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना सीपत से पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी कि आज मुखबीर से पता चला कि उपरोक्त आरोपीगण घटना के बाद से ग्राम खैरा व डंगनिया में छिपे हुए हैं, कि सूचना पर तत्काल पुलिस टीम के द्वारा ग्राम खैरा व डंगनिया में जाकर दबिश दिया गया। जो आरोपीगण पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पुलिस टीम के द्वारा पकडा़ गया, गिरफ्तारशुदा उपरोक्त आरोपीगण को विधिवत् कार्यवाही पश्चात न्यायिक रिमांड पर मान्नीय न्यायालय पेश किया जाता है। विशेष योगदान: निरीक्षक हरिशचंद टाण्डेकर, प्र.आर. बी. केरकेट्टा, विजय शर्मा, आरक्षक प्रदीप सोनी, का आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूूमिका रही।
आरोपी
1-सुमित वस्त्रकार पिता रामचंद्र वस्त्रकार उम्र 32 साल निवासी ग्राम खैरा थाना सीपत जिला-बिलासपुर
2-सोनू उर्फ सुशील कश्यप पिता बजरंग कश्यप उम्र 25 साल निवासी ग्राम डंगनिया थाना सीपत जिला-बिलासपुर
3-पिंटू उर्फ अरविंद वस्त्रकार पिता रामचंद्र वस्त्रकार उम्र 20 साल निवासी ग्राम डंगनिया थाना सीपत जिला-बिलासपुर 4-विजेन्द्र कश्यप उर्फ लाला पिता बलराम कश्यप उम्र 26 साल निवासी ग्राम डंगनिया थाना सीपत जिला-बिलासपुर 5-धीरज यादव पिता छौरा यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम डंगनिया थाना सीपत जिला-बिलासपुर