May 8, 2022
सीपत पुलिस की टीम ने गांवों में किया भ्रमण, ग्रामीणों की जानी समस्या
बिलासपुर. पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर पारुल माथुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा के निर्देशानुसार एवं विश्वास निर्माण उपाय के तहत थाना सीपत की टीम, जिसमें विकास कुमार प्रशिक्षु आईपीएस, सहायक उपनिरीक्षक भीमसेन राठौर, प्रधान आरक्षक विजय शर्मा, आरक्षक धीरज कश्यप, रामकुमार बघेल व योगेश पांडे शामिल थे, ने ग्राम पंचायत मंजूर पहरी में रात्रि पड़ाव लिया |
थाना सीपत की टीम ने शाम 7:00 बजे से लेकर रात्रि 9:30 बजे तक गांव का भ्रमण किया, ग्रामीणों से मिले उनकी परेशानी जानने की कोशिश की एवं उनको सुझाव दिए जिससे उनकी परेशानी दूर हो सके| इस दौरान ग्रामीणों को *जनबो त बचबो* अभियान के तहत जागरूक भी किया गया| ग्रामीणों को शराब का सेवन न करने, मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनने का, शराब पीकर वाहन न चलाने का, पैसों के लेनदेन में सतर्कता बरतने का और मिलजुल कर रहने का समझाइश दी गई|
थाना सीपत की टीम ने रात्रि का भोजन ग्रामीणों के साथ किया और भोजन के दौरान विभिन्न मुद्दों पर ग्रामीणों के साथ चर्चा किया| रात्रि विश्राम के बाद सुबह 5:00 बजे से 6:30 बजे तक गांव का भ्रमण किए, ग्रामीणों से मिले और फिर थाना सीपत के लिए रवाना हुए|भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से निवेदन भी किया गया की जब भी कोई कानूनी या किसी अन्य प्रकार की समस्या हो तो पुलिस को अवगत कराएं, पुलिस जहां तक संभव होगी उनकी मदद करेगी| थाना सीपत ग्राम वासियों के स्नेह एवं सत्कार के लिए दिल से धन्यवाद देती है |