नशे के कारोबारियों के विरुद्ध सिरगिट्टी पुलिस की बड़ी कार्यवाही

File Photo

बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर  दीपक कुमार झा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को नशे का कारोबार करने वालों अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था।इसी क्रम में थाना सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली कि कोई अज्ञात व्यक्ति कोडीन युक्त नशीली कफ सिरप बेचने के प्रयास में घूम रहा है। सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों से अवगत कराकर मामले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  उमेश कश्यप तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली  स्नेहिल साहू से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान की घेराबंदी की गई जहां एक प्रकरण में आरोपी सुखेन्द्र केवट पिता दिलहरण केवट के कब्जे से घटना स्थल *रहबर चौक चुचुहियापारा के पास से 36 नग कोडीन युक्त हिस्टाकोड कोडीन फास्फेट कफ सिरप प्रत्येक  बॉटल 100 ml कीमत 5400 रुपये की जप्ती* तथा दूसरे प्रकरण में घटना स्थल *बन्नाक चौक सिरगिट्टी से एक फोर्ड फिगो कार में चालक(वाहन स्वामी) अरमान खान पिता हबीब खान के कब्जे कुल 400 नग कोडीन युक्त कोफ टी कफ सिरप प्रत्येक बॉटल में 100m lतथा 500 नग टेबलेट कुल कीमत 63500 रुपये व एक फोर्ड फिगो कार कीमत 7 लाख रुपये इस प्रकार लगभग 8 लाख कीमत की सम्पत्ती जप्त की गई*।आरोपियों का यह कृत्य NDPS एक्ट 21 C,, 22 C का पाए जाने से मामले में अपराध पंजीबध्द कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!