October 8, 2021
अवैध मादक पदार्थ गांजा विक्रेताओं पर सिरगिट्टी पुलिस की कार्यवाही
बिलासपुर. अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के प्रयास में दो आरोपी गिरफ्तारlप्रकरण में दो आरोपियों से 1 किलो 48 ग्राम गांजा व एक बुलेट मोटरसाइकिल जप्तlजप्त गांजा की कीमत 8000 व बुलेट की कीमत 60000 रुपये नाम आरोपी 1) अब्दुल मुजाहिद पिता अब्दुल जब्बार उम्र 20 वर्ष 2) रोशन अली पिता गफ्फार उम्र 27 वर्ष दोनों निवासी चूचूहिया पारा गणेश नगर थाना सिरगिट्टी l विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना सिरगिट्टी को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि चूचूहियापारा गणेश नगर के पास दो व्यक्ति बुलेट मोटरसाइकिल में है अपने पास अवैध रूप से गांजा रखे हुए हैं जिसे बेचने हेतु ग्राहकों की तलाश कर रहे है सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा को अवगत कराते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली स्नेहिल साहू से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना स्तर पर टीम गठित कर चूचूहिया पारा गणेश नगर के पास घेराबंदी कर बुलेट में सवार दो व्यक्तियों को रुकवा कर तलाशी करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ l प्रकरण में दोनों आरोपियों से 1 किलो 48 ग्राम गांजाकीमती 8000 रुपए एवं वाहन मोटरसाइकिल बुलेट को समक्ष गवाहों के जप्त कर 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है क्षेत्र में अवैध रुप गांजा बिक्री या परिवहन होने पर सिरगिट्टी पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही की जाएगी l उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, उपनिरीक्षक धनुष पाटले, प्रधान आरक्षक अनिल साहू , आरक्षक मिथिलेश सोनी, रंजीत , आफाक खान, धनराज का सक्रिय योगदान रहाl