होटल एवं ढाबा में अवैध शराब बेचने व पीने के लिए सुविधा उपलब्ध कराने वाले संचालकों पर सिरगिट्टी पुलिस की कार्यवाही

बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार झा द्वारा धार्मिक त्योहारों दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अवैध रूप से शराब बिक्री एवं नशा खोरी कराने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया थाl उसी क्रम में उक्त निर्देशों के पालन हेतु थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा थाना क्षेत्र में विश्वस्त मुखबिर लगाकर अवैध शराब बिक्री एवं नशा करने हेतु सुविधा उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों की जानकारी ली जा रही थी lमुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि रायपुर रोड नेशनल हाईवे पर न्यू हाईटेक बस स्टैंड के पास राजा होटल का संचालक अवैध रूप से शराब बेच रहा हैl एवं टाटा मोटर एजेंसी के पास संचालित मुस्कान रेस्टोरेंट्स का संचालक लोगों को शराब पीने हेतु सुविधा उपलब्ध करा रहा हैl उक्त जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक  सिटी कोतवाली  स्नेहिल साहू से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना स्तर पर टीम गठित कर नेशनल हाईवे बिलासपुर रायपुर रोड के पास संचालित उक्त दोनों ढाबों पर विधिवत रेड कार्रवाई की गई lराजा होटल संचालक के पास से 32 पाव देसी शराब बरामद हुआ संचालक के पास शराब रखने संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं थे एवं मुस्कान रेस्टोरेंट में उसके संचालक द्वारा लोगों को शराब पीने हेतु सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा था lसंचालक के पास शराब पीने पिलाने एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में वैध दस्तावेज  नहीं पाया गया lदोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है आगे भी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने एवं शराब पीने के लिए सुविधा उपलब्ध करने वालों पर सिरगिट्टी पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही की जाएगीl उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सहायक उपनिरीक्षक अशोक चौरसिया प्रधान आरक्षक अनिल साहू , आरक्षक मिथिलेश सोनी, आफाक खान, बोधूंराम , कमलेश शर्मा का सक्रिय योगदान रहाl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!