गांजा तस्करी करने वाले दो युवकों को सिरगिट्टी पुलिस ने पकड़ा
बिलासपुर. जिले मे ‘‘निजात अभियान‘‘ के तहत् अवैध मादक पदार्थाें/नशीली दवाईओं को पकडने के आदेश परिपालन मे थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा थाना स्तर पर सादी वर्दी मे टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी। इसी क्रम मे जरिये मुखबीर के मोबाईल फोन से सूचना मिलने पर पुराना बस्ती बैजनथिया तालाब के किनारे से आरोपी योगेश पाण्डेय उर्फ महाराज पिता स्व. प्रमोद पाण्डेय उम्र 38 वर्ष निवासी भवानी नगर सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.) के कब्जे से हल्का काला रंग के कपडा के झोला मे रखे मादक पदार्थ गांजा 2.800 कि.ग्रा. कीमती 18000 रू. व ब्रिकी रकम 600 रूपये एवं पुराना बस्ती देवारपारा सिरगिट्टी से आरोपी काशी मिश्रा पिता स्व. दाऊराम मिश्रा उम्र 57 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.) के कब्जे से फूलदार हरा रंग झोला मे रखे मादक पदार्थ गांजा 2.100 कि.ग्रा. कीमती 30000 रूपये जप्त कर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों से अवगत कराते हुये समक्ष गवाहान अवैध गांजा जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजन को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक पौरूष पुर्रे, सउनि ऐश्वरी मिश्रा, प्र.आर. 610 शोभित केवट आरक्षक अफाक खान, विरेन्द्र साहू एवं संजय यादव की अहम भूमिका रही।