June 26, 2024

सिरगिट्टी पुलिस को चोरी के प्रकरण में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी तुलसीदास सोनी पिता स्वर्गीय श्याम सोनी उम्र 47 वर्ष निवासी अभिलाषा परिसर  तिफरा द्वारा दिनांक 14.10.21 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रितिका सवारी बस जो जोंधरा से सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश के मध्य चलती है जिसका क्लीनर शिव उर्फ रवि उर्फ राजा सागर पिता सतानंद  सागर ग्राम कुसमा द्वारा दिनांक 07.10.2021 को  हाईटेक बस स्टैंड तिफरा बिलासपुर मे वाहन की सफाई दौरान राजा सागर द्वारा सवारी किराए का पैसा ₹56500 व एक नग  मोबाइल चोरी कर ले गया जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा फरार आरोपी राजा सागर की गिरफ्तारी हेतु तकनिकी साक्ष्य के आधार पर पुनः टीम बनाकर पतासाजी का निर्देश दिया गया । मामले में विश्वस्त मुखबिर लगाया गया। आरोपी जो काफी शातीर था और घटना कारित कर अपने घर ना जा कर अम्बिकापुर भाग गया था जहां एक दूसरे बस में क्लीनर के रूप में कार्य कर रहा था और पहचान छुपाने के लिए गंजा हो गया था तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी के छिपे होने की संभावना के आधार पर सिरगिट्टी पुलिस की टीम  अंबिकापुर पहुचकर आरोपी को वहां से हिरासत में ले कर बिलासपुर आयी जहा आरोपी के कब्जे से 20000 रुपये नगद तथा चोरी के पैसे से खरीदे गए 20000 रुपये की मोबाईल फोन की जप्ती की सहित प्रार्थी की चोरी की गई मोबाईल भी जप्त की गई । आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेज गया। प्रकरण की उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल होदा शाह,  प्रधान आरक्षक  अनिल साहू, आरक्षक दरस यादव, रमेश साहू, महिला आरक्षक अनीता भगत की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post निगम की कार्रवाई लगातार जारी,मरीमाई समेत अन्य जगहों पर लीकेज और पाइप की मरम्मत
Next post अखिल भारतीय रेलवे बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
error: Content is protected !!