सिरगिट्टी पुलिस द्वारा मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

बिलासपुर. आरोपी सूने मकान की रेकी कर चोरी को देता था अंजाम।  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेलl  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मदन राव जाधव पिता वसंतराव उम्र 42 वर्ष निवासी नजर लाल पारा थाना सिरगिट्टी का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 31.10. 2021 को 6:00 बजे मकान में ताला लगा कर सामान लेने के लिए गया था lबाजार से रात 10:30 बजे वापस आया lतो मेरे कमरे का अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था lअलमारी के अंदर सोने की चैन अंगूठी एवं नगदी रकम 3000 कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया  रिपोर्ट पर थाना सिरगिट्टी में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर विवेचना दौरान मुखबिर लगाकर क्षेत्र के संदेहियों से लगातार पूछताछ किया गया इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिला की करण तिवारी नाम का व्यक्ति सोने के आभूषण बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है lसूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल टीम गठित कर संदेही करन तिवारी पिता स्वर्गीय राम लाल तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी नजर लाल पारा को तलब कर थाना लाकर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया और आरोपी मेमोरेंडम कथन के आधार पर चोरी हुए सोने की चेन बरामद कर आरोपी को दिनांक 02/11/2021 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया  l  उक्त कार्यवाही में थाना  प्रभारी  फैजुल होदा शाह,  प्रधान आरक्षक 1339 मनोज राजपूत,  आरक्षक कमलेश्वर शर्मा, अखिलेश सोनी अफाक खान  की अहम भूमिका रहीl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!