October 11, 2021
अवैध शराब विक्रेता पर सिरगिट्टी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बिलासपुर. अवैध रूप से शराब परिवहन करने के प्रयास में एक आरोपी गिरफ्तारlप्रकरण में एक आरोपी से कुल 112 पाव देसी शराब व एक एक्टिवा वाहन जप्तl जप्त शराब की कीमत लगभग 9000 व एक्टिवा मोपेड की कीमत 40000 रुपये नाम आरोपी मालिक राम वर्मा पिता स्वर्गीय बुद्धू राम वर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी नयापारा दुर्गा चौक वार्ड नंबर 11 थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना सिरगिट्टी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की गोविंद नगर सिरगिट्टी के पास एक व्यक्ति एक्टिवा मोपेड में है अपने पास अवैध रूप से शराब रखा हुआ हैl जिसे बेचने हेतु अन्यत्र स्थान ले जाने वाला है की सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा को अवगत कराते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली स्नेहिल साहू से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना स्तर पर टीम गठित कर गोविंद नगर सिरगिट्टी के पास घेराबंदी कर एक्टिवा मोपेड पर सवार एक व्यक्ति को रुकवा कर तलाशी करने पर 112 पाव देसी शराब बरामद हुआl उक्त आरोपी के पास शराब रखने सम्बन्धी कोई भी वैध दस्तावेज नही थे। प्रकरण में आरोपी से 112 पाव देसी शराब कुल 20.160 लीटर कीमती 8960 रुपए एवं वाहन एक्टिवा मोपेड क्रमांक CG 10AZ 8408 को समक्ष गवाहों के जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपि को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है l