रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार Rakhi बांधें बहनें, चमक जाएगी भाई की किस्मत
नई दिल्ली. भाई-बहन के रिश्ते के पर्व रक्षाबंधन (Rakshabandhan) में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. बहनें (Sisters) अपने भाईयों (Brothers) के लिए खूबसूरत राखियां चुनने में व्यस्त हो गईं हैं, वहीं भाई अपनी प्यारी बहन के लिए अच्छे से अच्छा तोहफा (Gifts) देने की तैयारी में हैं. अपने भाई की लंबी उम्र और खुशहाल जिंदगी की प्रार्थना करने वाली बहनें इस बार राखी (Rakhi) लेते समय एक यदि बात का ख्याल रख लें तो उनके भाई के लिए यह रक्षाबंधन बहुत ही शुभ साबित होगा. इसके लिए बहन को बस अपने भाई को उसकी राशि (Zodiac Sign) के अनुसार राखी बांधना है. आइए जानते हैं 22 अगस्त रक्षाबंधन के दिन अपने भाई को कौनसी राखी बांधना सबसे अच्छा होगा.
राशि के अनुसार ऐसे चुनें राखी
ज्योतिष के अनुसार हर राशि के लिए शुभ रंग, दिन, रत्न आदि बताए गए हैं. संबंधित राशि के जातक द्वारा उन चीजों का उपयोग करने से उसे ऊर्जा मिलती है, कुंडली (Kundali) में ग्रह मजबूत होते हैं और इससे उनकी जिंदगी में सुख–समृद्धि आती है. ऐसे में भाई को उसकी राशि के अनुसार विशेष कलर की राखी बांधना उसके लिए बहुत शुभ साबित होगा. यदि उस रंग की राखी न मिले तो कम से कम राखी का धागा उस रंग का ही चुनें.
मेष: यदि भाई की राशि मेष है तो उसे रक्षाबंधन के दिन लाल रंग की राखी बांधने से वह हमेशा एनर्जेटिक रहेगा और उसकी जिंदगी में समृद्धि बनी रहेगी.
वृष: इस राशि के जातकों को सफेद रंग की राखी बांधना बहुत शुभ होगा. इसके साथ-साथ उन्हें दूध से बनी मिठाई खिलाना भी बहुत अच्छा होगा.
मिथुन: यदि आपका भाई मिथुन राशि का जातक है तो उसके लिए हरे रंग की राखी चुनें. यह उसे संकटों से बचाएगी.
कर्क: कर्क राशि के जातक को सफेद या पीले रंग की राखी बांधना शुभ होगा. यह उनकी जिंदगी में सुख-शांति लाएगी.
सिंह: सिंह राशि के जातकों को लाल या पीले रंग की राखी बांधना शुभ होगा. इनके लिए ऐसी राखी भी चुनी जा सकती है, जिसमें लाल और पीले दोनों रंग हों.
कन्या: इस राशि के जातक भाई के लिए नारंगी रंग की राखी सर्वश्रेष्ठ रहेगी. यह उनकी जिंदगी में साहस, उत्साह का संचार करेगी.
तुला: तुला राशि वाले जातकों के लिए सफेद रंग की राखी बांधना और सफेद रंग की मिठाई खिलाना बहुत अच्छा रहेगा.
वृश्चिक: इस राशि के जातकों को उनकी बहनें लाल या गुलाबी रंग की राखी बांधें तो यह शुभकारी होगा.
धनु: धनु राशि वाले भाईयों को पीले या सुनहरे रंग की राखी बांधकर पीले रंग की मिठाई खिलाएं. इससे भाई की धन-संपत्ति बढ़ेगी.
मकर: इस राशि के जातकों के लिए नीले रंग की राखी बांधें.
कुंभ: इस राशि के जातकों के लिए उनकी बहनें नीले रंग की राखी ही चुनें, तो उनके जीवन में शुभता आएगी.
मीन: मीन राशि वाले भाईयों के लिए पीले या सुनहरे रंग की खूबसूरत राखी बांधना शुभ होगा. इन जातकों को रक्षाबंधन के दिन बहनें पीले रंग की ही मिठाई खिलाएं.