June 26, 2024

बारात से लौटते समय छह लोगों की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदली

रांची. शादी के बाद बारात को विदा कर घरवाले नई-नवेली दुल्हन के आगमन के स्वागत करने के लिए जुट गए थे। रात में शादी थी, सुबह में दुल्हन का परिछन होना था, लेकिन किसी ने दुल्हन के आने के पहले ही एक ह्रदय विदारक और मनहूस खबर दी कि लोगों के सांसें अटक गईं। दरअसल, झारखंड के गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड के गजोडीह गांव के निवासी डाॅ.फारुक अंसारी का पुत्र चांद रशीद की शादी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टिकोडीह गांव के रहने वाले अंजार हुसैन की बेटी फातिमा से शनिवार की रात होनी थी। इसी शादी के मौके पर बारात जाने के लिए बारह स्कार्पियो वाहन से दुल्हा उनके रिश्तेदार, परिवार और लोग शनिवार की रात टिकोडीह गांव गए हुए थे। इसी बीच अहले सुबह तीन बजे बाराती वापस घर लौटने के क्रम में बिरनी और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघमारा-लुकेया गांव के पास एक स्कार्पियो, जो बारातियों से भरी हुई थी।
उसका वाहन चालक अपना संतुलन खो दिया और सूखे पेड़ से वाहन टकरा गई। सूखे पेड़ से टक्कराने से स्कार्पियो पर सवार वाहन चालक सहित पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक व्यक्ति की मौत धनबाद में इलाज के दौरान हो गई। मृतकों में स्कार्पियो चालक सागिर अंसारी (40), युकुब अंसारी (60), इम्तियाज अंसारी (48), अबताव अंसारी (30), दंलागी (28), सुभान (28) का नाम शामिल है। इस घटना के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि हम इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गर्भवती को गृह नगर में न्यायाधीश परीक्षा देने की दी अनुमति
Next post कुमारी सैलजा प्रभारी प्रदेश कांग्रेस एवं मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव
error: Content is protected !!